बड़वानी / बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने शुक्रवार को ग्राम नागलवाड़ी पहुंचकर वहाॅ बालसमंद से नागलवाड़ी तक बन रही सड़क के कार्य का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने निर्माणाधीन पुलियाओं में उपयोग किये गये कांक्रीट कार्य पर स्वयं हथौड़ी चलाकर उसकी गुणवत्ता को भी देखा । इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के सहायक महाप्रबंधक  श्याम गुप्ता, एसडीएम राजपुर  वीरसिंह चैहान, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ  बन्दुके सहित निर्माण कर रहे ठेकेदार के पदाधिकारी, क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी थे ।

निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मार्ग के घूमाव को सीधा करने की मांग पर कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित निर्माण एजेंसी के श्री गुप्ता को निर्देशित किया कि जहाॅ पर शासकीय भूमि उपलब्ध है वहाॅ पर आवश्यकता अनुसार मार्ग को सीधा करवाया जाये । साथ ही कलेक्टर ने मार्ग के कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया कि एक पटरी के सीमेंट कांक्रीट का कार्य पूर्ण होते ही दूसरी तरफ के कार्य को भी प्रारंभ करवाया जाये । इस दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य में संलग्न ठेकेदार के मिक्सर प्लांट पर भी पहुंचकर लगाये गये संयंत्र की कार्य प्रणाली एवं उसकी क्षमताओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की ।

निरीक्षण के दौरान कुछ ग्रामवासियो एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा कार्य की गुणवत्ता एवं बन रही सड़क में निर्धारित मापदण्ड का पालन नही होने की शिकायत पर कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को निर्देशित किया कि वे सम्पूर्ण निर्माण कार्य का निरीक्षण कर देखेंगे कि निर्धारित गुणवत्ता एवं मानको से कोई समझौता तो नही किया जा रहा है। साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन बनाकर जिला कार्यालय को प्रेषित करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *