बड़वानी / कलेक्टर  अमित तोमर ने शुक्रवार को विकासखण्ड राजपुर के ग्राम नरावला में निर्माणाधीन 251 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निर्माण एजेंसी पीआईयू के पदाधिकारियो को परिसर के अंदर स्थित छोटी पहाड़ी को समतल करवाने एवं इस दौरान निकले वेष्ट पदार्थ को खड्डे में भरवाॅकर खेल मैदान बनवाने के भी निर्देश दिये ।

     निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शौचालयो, किचन, कक्षो में उपलबध सुविधाओं को भी देखा । इस दौरान उन्होने बिजली के लगाये गये स्वीच की क्वालिटी को और बेहतर करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये । वही उन्होने मौके पर ही उपस्थित महिला अधीक्षक को भी निर्देशित किया कि वे कक्षो में अविलम्ब ट्यूब लाईट लगवाये, जिससे अगामी एक पखवाड़ा में आने वाले फर्निचर के प्राप्त होते ही इस सुविधा का लोकापर्ण करवाते हुये विद्यार्थियो को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके ।

     निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आवासीय विद्यालय परिसर के मुख्य मार्ग के दोनो किनारो पर शौभायमान पौधे लगवाने के भी निर्देश उपस्थित पदाधिकारियो को दिये । मौके पर उपस्थित अधीक्षक के द्वारा यह बताने पर कि विशाल परिसर में लगवाये गये तीन ट्यूबवेल में से दो ट्यूबवेल गर्मी के दौरान सूख जाते है, इसलिये इस परिसर को नरावला तालाब से पाईपलाईन डलवाकर पानी उपलब्ध करवाया जाये । इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित एसडीएम राजपुर  वीरसिंह चैहान को निर्देशित किया कि वे नरावला से यहाॅ तक पाईप लाईन डलवाने के कार्य का परीक्षण करवाकर उचित प्राक्कलन बनवाकर भिजवायेंगे । जिससे उच्च स्तर पर इसे भेजकर स्वीकृत करवाया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *