बड़वानी /यूनिसेफ के कंट्री चीफ (शिक्षा विशेषज्ञ) टेरी डर्नियन,  मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख यूनिसेफ  माइकल जुमा, शिक्षा विशेषज्ञ यूनिसेफ मध्य प्रदेश श्री जामी द्वारा रूम टू रीड के सहयोग से जिले के सबसे पिछड़े विकासखण्ड पाटी मे चल रहे शिक्षण कार्य का निरीक्षण कर उसे सराह गया है।

     बीआरसी  प्रफुल्ल पुरोहित से प्राप्त जानकारी अनुसार यूनिसेफ के विशेषज्ञो ने कन्या आश्रम बोकराटा का निरीक्षण कर वहाॅ संचालित पुस्तकालय,कक्षा एक एवं दो में हिंदी भाषा शिक्षण कार्य को देखा । इस दौरान उन्हें संस्था की शिक्षिका तथा मास्टर ट्रेनर  सुश्री सपना मालवीया द्वारा बच्चो को रोचक ढंग से कहानी की पुस्तके पढवाकर डेमो प्रदर्शन किया गया। जिसे विशेषज्ञो ने उत्साहपूर्वक देखा एवं  किये जा रहे प्रयासो को सराह । इस दौरान शिक्षिका सूरज राठौड़ के निर्देशन में विद्यार्थियो द्वारा प्रस्तुत नाटक का मंचन भी अतिथियो ने देखा ।

निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञो ने बीआरसी कार्यालय पाटी में बीएसी एवं जनशिक्षको की बैठक लेकर जाना गया कि रूम टू रीड के संसाधनों से कक्षा पहली और कक्षा दूसरी के बच्चो की हिंदी भाषा के स्तर में क्या सुधार हुआ, उनके कक्षा में नियमित आने का प्रतिशत कितना बढ़ा । इसी प्रकार विशेषज्ञो ने 

     हाईस्कूल ओसाडा कलस्टर के शिक्षको से पुस्तकें एवं पुस्तकालय,तरंग वर्क में कार्यो को लेकर भी चर्चा की गई ।

     भाषा शिक्षण की गुणवत्ता के विजिट के अवसर पर  रूम टू रीड दिल्ली से  निधि विनायक,  यशवर्धन उनियाल,  ताहिर अली,  मदन शर्मा, बीएसी हेमेन्द्र मालवीया, सुश्री रेवा जामोद, बीआरसी पाटी प्रफुल्ल पुरोहित, बीईओ श्रीमती राजश्री पंवार सहित जनशिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *