बड़वानी / आज दिगम्बर जैन समाज बड़वानी द्वारा सातवे तीर्थंकर भगवान 1008 श्री सुपार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया फागुन कृष्ण सप्तमी को सम्मेद शिखर जी के प्रभास कूट से भगवान ने इस नश्वर काया और इस नश्वर जीवन को त्याग कर योग निरोध धारण करके मोक्ष प्राप्त कर इस जीवन मरण से मुक्ति को प्राप्त किया !

आज प्रातः भगवान सुपार्श्व नाथ भगवान की नई प्रतिमा जिसका की इस वर्ष ही पंच कल्याणक हुआ उसके बाद ये प्रथम मोक्ष कल्याणक है के अभिषेक,शांतिधारा, पूजन निर्वाण काण्ड का वाचन करके निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
उपरोक्त जानकारी मनीष जैन के द्वारा प्राप्त हुई।
