बड़वानी / जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब निर्माण, विक्रय, परिवहन के विरूद्ध अभियान के दौरान आबकारी विभाग ने बड़वानी वृत के ग्राम करी, सेगाव, बालकुआ, बोरलाय, बगूद, मोरकट्टा, बोरखेड़ी, बिजासन, नलती, अवल्दा में दबिश देकर 60 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त किया है। इस दौरान 2400 किलोग्राम महुआ लहान भी जप्त कर नष्ट कराया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी किशनसिंह मुजाल्दे से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यवाही के दौरान जप्त सामग्री का मूल्य 1.20 लाख रूपये आंका गया है। वही 9 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। उन्होने बताया कि इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक कपिल कुमारसिंह मागोदिया, प्रधान आरक्षक दिलीप जायसवाल, आरक्षक महेश कुमार गुप्ता, प्रदीप भावसार एवं श्रीमती गंगा सोंलकी का सराहनीय योगदान रहा है।
