बड़वानी / विकासखण्ड बड़वानी जैसे क्षेत्र में शत – प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन न होना एवं घर पर डिलेव्हरी होना हम लोगो के लिये शर्मनाक है। आगे से ऐसा न हो इसके लिये सभी मैदानी अमले को एक अवसर और दिया जा रहा है। अगर अगामी त्रैमास समीक्षा के दौरान भी इस स्थिति में सुधार नही हुआ तो दोषी मैदानी अमले पर मजबूरन कठौर कार्यवाही करना पड़ेगी ।

कलेक्टर श्री अमित तोमर ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलावद परिसर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले की संयुक्त बैठक में उक्त निर्देश दिये । बैठक के दौरान कलेक्टर ने सेक्टरवार मैदानी अमले की समीक्षा कर देखा कि किस सेक्टर में कितने गर्भवती महिला का पंजीयन होना था, उसमें से कितनी महिलाओं का पंजीयन हुआ, सेक्टर में होने वाली डिलेव्हरी में से कितनी डिलेव्हरी संस्थागत हुई और कितनी डिलेव्हरी घर पर हुई, घर पर होने वाली डिलेव्हरी रोकने के लिये मैदानी अमले ने क्या प्रयास किया और यह प्रयास क्यों सफल नही हो पाया, आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज अतिकम वजन के बच्चो का वजन बढ़ाने हेतु क्या कार्यवाही की जा रही है, बच्चो का कितना वजन बढ़ा, इन बच्चो को घर पर दिये जाने वाले थर्ड मिल वितरण हेतु क्या व्यवस्था की गई है।
इस बैठक में कलेक्टर श्री तोमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनिल सोलंकी, बीएमओ डाॅ. राधेश्याम नरगावे, सीडीपीओ बड़वानी श्रीमती कविता चैहान सहित समस्त सुपरवाईजर, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देश
ऽ हर सेक्टर में जनसंख्या के मान से संभावित गर्भवती महिलाओं की संख्या अनुमानित रहती है। जिस क्षेत्र में इस अनुमानित संख्या से यदि गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कम हुआ है, तो वहाॅ पर दोनो विभागो के सुपरवाईजर मिलकर क्षेत्र का भ्रमण कर शेष महिलाओं का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेंगे ।
ऽ पंजीयन पश्चात् होने वाली जाॅच के दौरान जिस गर्भवती महिलाओं की डिलेव्हरी जोखिम भरा माना जायेगा, उनकी जिम्मेदारी नामजद कार्यकर्ताओं को दिया जाये । जिससे हर हाल में इनकी डिलेव्हरी संस्थागत ही हो सके । अगर इसके पश्चात् भी इन महिलाओं की डिलेव्हरी घर हुई तो इन कार्यकर्ताओं पर कठौर कार्यवाही की जायेगी ।
ऽ अगर किसी क्षेत्र से कोई गर्भवती महिलाओं का पलायन होता है तो कार्यकर्ता उस महिला तथा उनके बच्चो की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में दर्ज करेगी । जिससे वह महिला कहाॅ पर गई है, उस क्षेत्र की कार्यकर्ता को जानकारी देकर उसका प्रसव वहाॅ पर संस्थागत करवाया जा सके ।
ऽ प्रत्येक सप्ताह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की बैठक के दौरान दोनो विभागो की सुपरवाईजर एक दूसरे विभागो की जानकारी, पंजीयन का अदा-प्रदान करेंगे । जिससे गर्भवती महिलाओं, कम वजन के बच्चो की सही – सही जानकारी दोनो विभागो के अमले के पास हो । इससे कार्य करना सरल हो जायेगा एवं चूक होने की संभावना नग्नय हो जायेगी ।
ऽ आंगनवाड़ियो में दर्ज अतिकम वजन के बच्चो को हर – हाल में बाल शक्ति वार्ड में भर्ती करनावा है। इसके लिये उनके पालको की सत्त काउसलिंग कर बच्चे को बाल शक्ति वार्ड में भर्ती करवाया जाये । जिससे माता अपने कम वजन के बच्चे को लेकर 14 दिनो के लिये बाल शक्ति वार्ड में भर्ती हो सके ।
ऽ कम वजन के बच्चे को मिलने वाला थर्ड मिल, टिप्पन के माध्यम से उसे घर पर भेजा जा रहा है। यह हार – हाल में सुनिश्चित कराया जाये । जिससे इन बच्चो का वजन बढ़ने के पश्चात् किसी भी दशा में कम न होने पाये ।
ऽ बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं का होने वाला टीकाकरण समय पर हो, इसको दोनो विभागो के सुपरवाईजर, अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायेंगे ।
ऽ दोनो विभागो की होने वाली संयुक्त बैठक के दौरान मैदानी अमले की जानकारी, अनमोल एप्स पर अद्यतन हुई है, इसको भी सुपरवाईजर एवं खण्ड स्तरीय अमला सुनिश्चित करायेंगा ।
ऽ दोनो विभागो के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी भी सुनिश्चित करायेगे कि अप्रैल तक होने वाले सभी प्रसव संस्थागत हो एवं शत – प्रतिशत कम वजन के बच्चे बाल शक्ति वार्ड में भर्ती होकर सामान्य ग्रेड में दर्ज हो जाये ।
ऽ दोनो विभाग का मैदानी अमला जब भी गृह भेट हेतु जाये, तब लक्ष्य दम्पति के घर जाकर महिला से पूछे कि उसे इस माह, मासिक धर्म आया था या नही । जिससे गर्भवती महिला की सही – सही जानकारी मिल सके ।
अनुपस्थित कर्मियो का वेतन काटने का दिया निर्देश, जबकि अच्छे कार्य करने वालो के सम्मान से बजवाई तालिया
बैठक के दौरान कलेक्टर अमित तोमर ने दोनो विभागो के जिला अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे एवं सुनील सोलंकी को निर्देशित किया कि आज इस बैठक से जो भी मैदानी अमला अनुपस्थित था उसका एक दिन का वेतन अनिवार्य रूप से काटा जाये । इस दौरान कलेक्टर ने सही – सही रेकार्ड संधारित नही करने पर मेणीमाता केन्द्र की एएनएम सुश्री उषा चैबे को शोकाज नोटिस देने के भी निर्देश दिये । वही कलेक्टर ने अच्छा कार्य करने, अपने क्षेत्र की बेहतर जानकारी रखने पर बोरी के जामन्या फल्या की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री दुड़का भगवाडिया की प्रशंसा भी करते हुये सभी से तालिया बजवाकर उनका उत्साह वर्धन भी करवाया ।
