बड़वानी / आशा ग्राम ट्रस्ट बड़वानी एवं जाइड्स हॉस्पिटल आनंद गुजरात के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को आशा ग्राम में आयोजित शिविर में 270 मरीजों ने उपचार प्राप्त किया। ट्रस्ट में लगे शिविर में जाइड्डस के प्रमुख विशेषज्ञ जिनमें पेट , ह्रदय रोग ,स्नायु, मूत्र रोग, हड्डी रोग सहित 6 विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।
शिविर में सर्वप्रथम आशा इंस्टिट्यूट आप नर्सिंग के निदेशक एवं आशा चिकित्सालय के संचालक डॉक्टर जगदीश यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की। इस दौरान शिविर में सर्वाधिक 80 मरीज हड्डी रोग से संबंधित उपचार के लिए आए जिसे विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने की सलाह दी । इस दौरान आवश्यकतानुसार मरीजों के रक्त परीक्षण एवं अन्य जांचों के लिए आशा चिकित्सालय द्वारा एंबुलेंस सुविधा प्रदान की।
शिविर में दीपक शर्मा, अभय सावनेर ,गणेश सावले ,डॉक्टर संजय राठौड़, रमेश यादव, प्रकाश बारिया आदि उपस्थित थे।
