बड़वानी/ पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर, तेनीवार व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरुध्द टीआई बड़वानी को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं! थाना प्रभारी बड़वानी श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत ,एसडीओपी श्री अन्तरसिंह जमरा के मार्गदर्शन में अपनी टीम के उनि विजय रावत, उनि
जानी चारेल, सउनि आर.के लववंशी, प्र.आर. शिवराम चौहान, आर, बलवीर, आर. जगजोध, आर.
अन्तरसिंह, आर. सुरेन्द्र , आर. जितेन्द्र, आर. महेन्द्र, आर. अजय सोलंकी, सै. अजय बघेल की टीम
गठित की, जो दिनांक 22.02.2020 को ग्राम सजवानी के आगे वाहन चेकिंग करते मुखबिर द्वारा
पलसुद से गुजरात की ओर जाने वाली बस क्र एम.पी. 11 पी. 0909 में अवैध रुप से गांजा एवं शराब
बैचने हेतु ले जा रहे है जो सुचना पर टीम द्वारा प्रभावी एंव तत्काल कार्यवाही करते हुए पलसुद की ओर से आने वाले वाहनों को चेक करते जिसमें एम.पी. 11 पी. 0909 को चेक करते चालक सीट के
पीछे केबिन के अन्दर से 02 किलो 500 ग्राम गांजा व कुल 300 क्वार्टर देशी प्लेन व लाल मसाला के
आरोपी चालक संजय पिता मडिया निवासी अंजन्या व क्लीनर घिसिया पिता रुलसिंग निवासी पखाल्या
के कब्जे से जप्त किया गया। और टीम द्वारा मौके पर सम्पुर्ण कार्यवाही की गई। बाद आरोपीयो को
थाने लेकर आये तथा अवैध मादक पदार्थ गांजे व अवैध शराब के बारे में पुछताछ की जा रही है तथा
बस का परमीट नही होने से आर.टी.ओ. को पत्र लिखकर पृथक से कार्यवाही कि जावेगी। आरोपीयों के
विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बड़वानी व्दारा उक्त टीम को बधाई
देकर नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की । आशंका व्यक्त की जा रही है कि बड़वानी जिले से पलायन की आड़ में बड़ा खैल चल रहा है जो कि प्रशासन के लिए सोचनीय विषय हो सकता है?
