बड़वानी । शासन स्तर से आदेश होने के बाद भी नवीन शिक्षक संवर्ग मे नियुक्त शिक्षकों को ना तो सातवें वेतनमान का लाभ मिल रहा हैं, ना ही छठवें वेतनमान की द्वितीय किश्त और ना ही हड़ताल अवधि का वेतन । विभाग में संविलियन, अध्यापक संवर्ग मे संविलियन व गुरूजियों का संविदा शिक्षक संवर्ग संविलयन के मामले भी लंबे समय से लंबित हैं । इससे जिले के अध्यापकों मे रोष व्याप्त हैं । रविवार को जागर्स पार्क मे बैठक कर शिक्षकों ने निर्णय लिया कि विभाग की उदासिन कार्य प्रणाली से कलेक्टर को अवगत कराके शिघ्र ही समस्याओं के निराकरण की मांग की जावेगी ।
आर्थिक तंगी झेल रहे शिक्षक
ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसियन के प्रांतीय सचिव हेमेन्द्र मालवीया व जिलाध्यक्ष कसर सिंह सोलंकी ने बताया कि लंबे समय से अटके छठवें वेतनमान की द्वितीय किश्त, डी.ए.एरियर्स और हड़ताल अवधि के वेतन के बिल आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा नही लगाये जा रहे हैं । आंवटन खत्म होने पर यह भुगतान फिर पेडिंग हो जाएगा । अध्यापक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश बच्चन ने कहा कि जिले के 121 अध्यापकों के नवीन शिक्षक संवर्ग आदिम जाति कल्याण विभाग मे संविलियन आदेश लंबित हैं जबकि 120 अध्यापकों का सत्यापन नही होने से विभाग मे संविलियन अटका हुआ हैं । विभागीय टालमटोल की वजह से सैकड़ो अध्यापकों को संविलियन का लाभ नही मिल पा रहा हैं । अन्य जिलों से ट्रांसफर होकर आए 110 अध्यापकों को विगत 5 माह से वेतन नही मिलने से इनके परिवार गंभीर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं ।
नही जारी हुई वरिष्ठता सूची व क्रमोन्न्ति आदेश
आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र जाधव ने बताया कि 07 मार्च 2018 को कलेक्टर से मुलाकात के दौरान तत्कालिन सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण द्वारा आज ही वरिष्ठता सूची व क्रमोन्नति आदेश जारी करने का आश्वासन दिया था । आज लगभग 2 वर्ष पूर्ण होने को है लेकिन ना तो वरिष्ठता सूची जारी हुई ना क्रमोन्नति आदेश । विभाग कि ठुलमूल कार्य प्रणाली से भी कलेक्टर को अवगत करायेंगे । बैठक मे उपस्थित शिक्षकों को अखिलेष भावसार व अशफाक शेख द्वारा वर्ष 2019-2020 का आयकर गणना पत्रक ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसियन की बेव साईट पर जाकर कैसे तैयार किया जाना हैं यह भी समझाया गया । बैठक मे धर्मेंद्र भावसार, अजय गोरे, निलेश भावसार , महेश चौहान, प्रकाश गोयल, मालसिंह चैहान, रामचंद्र चौहान, सुरेश अलावा, रामेश्वर वर्मा, गोविन्द वास्कले, जगनसिंह सोलंकी,रमस्या चोंगड़, श्यामसिंह सोलंकी, बंशीलाल सोलंकी, कालू सिंह सिसौदिया, मुकेश नागर, राकेश मालवीय,, सुमित मालवीया, राजेश वर्मा, चन्दर सिंह सस्ते, महेंद्र कुमावत,केशव यादव, विनोद यादव, तिखाराम सोलंकी, लोकेश भट्ट, श्रीमती आशा चौहान, सहित शिक्षक उपस्थित थे |
