बड़वानीा/बड़वानी पुलिस व्दारा अवैध जुआं,सट्टा,एवं शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है. हाल ही में बडवानी पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. तेनीवार व्दारा अवैध, जुआं,सट्टा,शराब के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टीआई.श्री राजेश यादव को दिए थे, जिसके चलते श्री यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानीे श्री तेनीवार ,एडिशनल एसपी श्रीमति सुनिता रावत ,एसडीओपी श्री अन्तरसिंह जमरा के मार्गदर्शन मे अपनी टीम में निरीक्षक राजेश यादव, उनि लखन सिंह, आर. जगजोध, आर. बलवीर, आर. सुरेन्द्र, आर. अन्तरसिंह को शामिल किया । टीम ने झण्डा चौक स्थित जनता पंजाब होटल पर दबिश दी। ढाबे को चेक करते में अवैध रूप से अंग्रेजी माउण्ट वियर शराब बीयर 06 पेटी. 25 क्वार्टर बाने विस्की. 08 क्वार्टर बैग पाईपर, 20 क्वार्टर देशी प्लने शराब, 08 क्वार्टर देशी मसाल कुल 57 लीटर 780 एम.एल. वल्क लीटर, कुल किमती 14.600 एवं नगदी 1420 रुपये तथा ३ पेटी में शराब के खाली बोतले कांच के गिलास एवं ढाबा संचालक करतारसिंह गांधी एवं मधू दरबार कि बैंक की पास बुके करतार गांधी के ईलाज का पर्चा, करतार गांधी के नाम से सादे कागज मे बीयर की पेटियो के बिल, मधु दरबार की विवाह पत्रिका एवं दो मोबाईल फोन किमती 6 हजार रुपये आदि दस्तावेज भी मिले है । जिसे भी जप्त किया गया। ढाबे पर शराब बेच रहे मोहित उर्फ मोनु पिता सुभाष उपाध्याय उम 25 वर्ष नि. जेमन कालोनी बड़वानी को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई ,जिन्होने बताया की ढाबा संचालक करतारसिंह गाँधी व मधु दरबार ने उसे शराब बेचने हेतु 200 रुपये रोज पर नौकर रखकर शराब बेचने हेतु रखा है। जिसको उक्त शराब सहित पकड़कर थाने लाया गया । थाना प्रभारी ने बताया कि होटल संचालक के खिलाफ़ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है तथा एक शराब के प्रकरण में फरार चल रहा है । एसी श्री डीआर तेनीवार ने थाना प्रभारी श्री राजेश यादव सहित टीम को बधाई दी है ।
