अहमदाबाद। भारत दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump सोमवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे। उनके इस दौरे की शुरुआत Motera Stadium में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के साथ हुई है और इसके बाद वो आगरा पहुंचे। ट्रंप के इस दौरे पर उनके साथ उनकी पत्नी Melania Trump, बेटी Ivanka Trump और दामाद के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों का एक डेलिगेशन भी आया है। ट्रंप के साथ आए इस दल में जिसने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा वो थी ट्रंप की बेटी और सलाहकार Ivanka Trump। दरअसल, इवांका जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरीं तो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। दूसरी बार भारत आई इवांका के साथ मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप के साथ आए अन्य अधिकारी भी बैठे थे।
Ivanka ने भारत दौरे के लिए स्पेशल ड्रेस चुनी जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। बेबी ब्लू एड रेड फ्लोरल ड्रेस पहने इवांका सबसे अलग नजर आ रही थीं। इवांका ने यह ड्रेस इससे पहले 2019 में अपने अर्जेंटीना दौरे पर पहनी थी। वहां इवांका ने बेबी ब्लू विस्कोस जॉर्जट से बनी मिडि ड्रेस पहनी थी जो वी नेक टाई के साथ आती है।
जो ड्रेस Ivanka ने पहनी थी वो Proenza Schouler ब्रांड की थी और कहा जा रहा है कि यही ड्रेस उन्होंने अर्जेंटीना में भी पहनी थी। इवांको ने 2019 में जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत 2385 अमेरिकी डॉलर यानी 1,71,331 लाख रुपए है। अर्जेंटीना में इवांका ने जो ड्रेस पहनी थी उसके साथ उन्होंने बेबी ब्लू कलर से सूइड पंप्स और चिक बॉब हेयर कट लिया था।
वहीं भारत दौरे पर इवांका ने अपनी इस ड्रेस में कुछ और एसेसरीज शामिल की और रेड पंप्स के अलावा मिडिल पार्टेट लॉन्ग हेयर, उससे मैच खाने वाली इयररिंग्स खास थीं इवांक पूरी भीड़ में अलग नजर आ रही थीं। मोटेरा में जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ तो लोग उनके साथ सेल्फी के लिए काफी एक्साइटेड नजर आए।
