बड़वानी/ थाना बड़वानी पुलिस के व्दारा चुनाभट्टी से दबिश देकर जुआॅं खेलते हुए मौके पर ही 6 जुआॅरियों को धर-दबोचने में सफलता हासिल की है। ज्ञात हो कि बड़वानी एसपी श्री डीआर तेनीवार के निर्देशों पर बड़वानी पुलिस थाना प्रभारी श्री राजेश यादव अवैध शराब, जुआॅ-सट्टा आदि को लेकर लगातार कार्यवाहियाॅं कर रहे है। उसी के तहत थाना प्रभारी श्री यादव एवं उनकी टीम जिसमें उनि लखनसिंह बघेल, आर. जगजोध सिंह, बलवीर सिंह, राजेन्द्र डाबर, सैनिक शुभम सावनेर ने स्थानीय चुनाभट्टी में कार्यवाही की तथा जुआॅ खेलते हुए 6 आरोपियों को दबोचा। आरोपियों में किशोर पिता मोहनसिंह राजपूत निवासी चुनाभट्टी, सुनिल पिता नाना वर्मा निवासी रानीपुरा बड़वानी, शिव पिता मंशाराम लोनखेड़े निवासी पाटी नाका बड़वानी, घमण्डी पिता पन्नालाल निवासी तुलसीदास मार्ग बड़वानी, मोहम्मद शब्बर मो. सादिक मंसूरी निवासी पानवाड़ी तथा चमार पिता मन्सू निवासी नानी बड़वानी को चूना भट्टी स्कूल के पास से जुआॅ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 52 पत्ते व लगभग तीन हजार रुपये जप्त किये है। पुलिस की इस कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने पूरी टीम को बधाई दी है।
