बड़वानी(निप्र) जैन धर्म के 19 वे तीर्थंकर भगवान मल्लीनाथ के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर तालनपुर अतिशय क्षेत्र पर निमाड़ अंचल महिला मंडल द्वारा एवं तालनपुर तीर्थ कमेटी द्वारा अष्ट द्रव्य सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूरे निमाड़ के जैन महिलामण्डल ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में दिगम्बर जैन महिला मण्डल बड़वानी द्वारा अति सुंदर राजस्थान में हाल ही में जहाजपुर में निर्मित जहाजनुमा मन्दिर की प्रतिकृति बनाई जिसको की निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम स्थान , अंजड महिला मण्डल को द्वितीय और तृतीय स्थान कुक्षी और गंधवानी महिला मण्डल को प्राप्त हुआ।
उपरोक्त जानकारी सपना जैन द्वारा प्राप्त हुई।
