बड़वानी/जिला स्तर पर ही नही बल्कि प्रदेश स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रर्दशन पर हाॅकी चेम्पियन चन्द्रमणी पिता राजकुमार निवासी बड़वानी को शनिवार दिनांक 29.2.2020 को स्थानीय राजघाट रोड़ स्थित कान्टीनेंटल सांई प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में अमन सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच बड़वानी के व्दारा शील्ड व प्रशंसा एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब हो कि चन्द्रमणी राजकुमार राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता खेल चुकी है और इनका चयन नेशनल के लिए मध्यप्रदेश की नामीनेट टीम में किया जा चुका है। उक्त सम्मान पर चंद्रमणी राजकुमार को मित्रों, शिक्षकों,परिजनों सहित गणमान्य लोंगो ने बधाईयाॅं एव शुभकामनाऐं दी है।
