मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर सियासी संकट एक कांग्रेसी विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद और गहरा गया है। आशंका है कि इसके बाद और भी कांग्रेस विधायक अपना इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि इस पूरे मामले में कांग्रेस की ओर से बार-बार एक ही बयान आ रहा है कि हमारी सरकार को कोई संकट नहीं है। लेकिन सीएम हाउस में देर रात तक भाजपा विधायकों नारायण त्रिपाठी और शरद कोल और संजय पाठक के साथ चली कमलनाथ की बैठक इस ओर इशारा कर रही है कि सरकार पलटवार की तैयारी कर रही है। भाजपा विधायक सीएम हाउस से देर रात खुद को छिपाते हुए बाहर निकले, इसके पहले दिग्विजय सिंह ने विधायकों की खरीद-फरोख्त में पाठक के शामिल होने का आरोप लगाया था। अभी भी विधायक बिसाहूलाल सिंह, रघुराज सिंह कंसाना और हरदीप सिंह डंग और सुरेंद्र सिंह शेरा के बेंगलुरु में होने की खबर है। बिसाहूलाल‍ सिंह के बेटे ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। सियासी संकट के बीच सीएम कमलनाथ का ओरछा दौरा कैंसिल हो गया है, वे आज से शुरू होने जा रहे नमस्ते ओरछा कार्यक्रम शिरकत करने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *