मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के रणनीतिकारों का दावा है कि उनकी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और फ्लोर टेस्ट में वह एक बार फिर बहुमत साबित करने में कामयाब रहेगी। इसके बावजूद सरकार पर संकट के बादल और भी घने हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने और छह मंत्रियों समेत 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद बहुमत का आंकड़ा गड़बड़ा गया है। मंगलवार रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को भरोसा दिलाया कि चिंता की बात नहीं है। सरकार को कुछ नहीं होगा। बुधवार को भोपाल से जयपुर जाते वक्त कांग्रेस के ज्यादातर मंत्री और विधायकों की भी यही राय थी, लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो हालात कुछ और ही नजर आते हैं।

भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर विमान से भोपाल पहुंचेंगे। भाजपा ने सिंधिया के स्वागत में भोपाल में जगह-जगह पोस्टर लगाए थे, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर में उनके चेहरे पर काला रंग डाल दिया। बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ के पोस्टर के ऊपर यह पोस्टर लगाया गया था। इसे फाड़ने की कोशिश भी गई। भाजपा सिंधिया के स्वागत में भोपाल एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक रैली निकालेगी। उधर राज्यपाल लालजी टंडन आज 6 मंत्रियों को हटाने को लेकर फैसला ले सकते हैं, सीएम कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों को हटाने के लिए पत्र लिखकर उनसे सिफारिश की थी। उधर बहुमत के दावों के बीच मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर संकट गहराता जा रहा है। इंदौर से कांग्रेस विधायक जयपुर से अचानक इंदौर पहुंचे हैं। कांग्रेस ने अपने विधायकों को कल ही विशेष विमान से जयपुर भेजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *