देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 10 और नए मामले सामने आने के बाद अब तक इससे 147 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जिसमें अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं। उप्र के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा व केंद्र शासित लद्दाख में दो-दो लोग और कोरोना वायरस से संक्रमित (पॉजिटिव) पाए गए हैं। मंगलवार को बंगाल में भी कोरोना से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया। वहीं कर्नाटक में भी एक 67 साल की महिला को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जिसके बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 11 हो गई है। इस संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सभी पर्यटक स्थलों, मंदिरों, दफ्तरों को बंद कर घर से काम करने के निर्देश जारी किए हैं वहीं मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में भी ऐसी हर जगह को बंद कर दिया गया है!

30 दिन में काबू नहीं हुआ कोरोना तो भारत में बढ़ जाएगी मुश्किल

Coronavirus भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है। इस खतरनाक वायरस को काबू में करने के लिए सरकार तेजी से कदम उठा रही है। राज्यों में इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है, वहीं देश की राजधानी सहित कुछ राज्यों में इसे महामारी घोषित किया जा चुका है। देश के लिए अगले 30 दिन बेहद अहम होने जा रहे हैं। दरअसल भारत में कोरोना वायरस फिलहाल सेकेंड स्टेज पर है। इसे तीसरी स्टेज में पहुंचने से रोकने के लिए सरकार के हाथों में सिर्फ 30 दिन ही हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर जरूरी कदम उठाने और उन्हें लागू कराने में चूक हुई तो कोरोना वायरस भारत में तीसरी स्टेज में पहुंच जाएगा।

यह है कोरोना वायरस की तीसरी स्टेज

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव का कहना है कि ‘भारत Covid-19 की दूसरी स्टेज में है। इसके तहत फिलहाल यह बीमारी उन लोगों तक ही सीमित है जो प्रभावित देशों से विदेश यात्रा कर लौटे हैं। सरकार के कदम इस वायरस को रोकने की तरफ हैं।’ भागर्व का कहना है कि ‘भारत के पास कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 30 दिन की विंडो है। इस दौरान इस घातक वायरस को समुदाय के बीच फैलने से रोका जा सके। अब यह क्रियान्वयन का समय है।’

चीन, इटली में 6वीं स्टेज पर पहुंचे हालात

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन तेजी से दुनिया को अपनी जद में लेता जा रहा है। भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में लगातार इसके नए मामले सामने आ रहे हैं। चीन में इस वायरस ने हजारों लोगों की जान ले ली है। वहीं इटली और ईरान में भी दिन पर दिन हालत बिगड़ रहे हैं। जानकारों के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से चीन और इटली में हालात 6वीं स्टेज तक पहुंच गए हैं।

भारत में यह वायरस दूसरी स्टेज में है। यहां प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे लोगों में अब तक यह बीमारी सामने आई है। तीसरी स्टेज में यह आम लोगों के बीच फैल जाता है। इस स्टेज के बाद से इस घातक वायरस को काबू करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *