बड़वानी/ नगरपालिका व्दारा शहर में जन सुविधा के लिए जलकर, सम्पत्ति-कर सहित अन्य बकाया करो की वसूली के लिए लगातार वसूली श्वििरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज दिनांक 21.3.2020 शनिवार को अंजड़ नाके पर वार्ड क्रमांक 8,9,एवं 10 के बकायादारों से वसूली के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। नपा कर्मचारी जुल्फकार शेख, किरण, मोईनउद्दीन व कपिल भावसार सहित स्वयं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे शिविर मे उपस्थित है। दोपहर तक 37 हजार 500 रुपये की वसूली प्राप्त की जा चुकी है। सीएमओ श्री डोडवे ने बताया कि कोराना वायरस की सर्तकता हेतु भी नगरपालिका के व्दारा उचित प्रयास जारी है।
