पाटी /क्षेत्रीय विधायक प्रेमसिंह पटेल ने सोमवार को पाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र के लोगो की हालचाल जानने वही अधिकारियों की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे, इस दौरान अस्पताल में मास्क,सेनेटाइजर , साबुन सहित अन्य सामग्री के बारे में जानकारी, जानकारी में मेडिकल ऑफिसर प्रतापसिंह पटेल ने बताया कि जिले से कोरोना के रोकथाम से संबंधित कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं है,वही बताया गया कि स्टाफ के लिए सामग्री उपलब्ध है। वही अस्पताल के बाहर पानी से भरी बाल्टी रखी है लेकिन हाथ धोने के लिए साबुन नही था, वही आने जाने वाले मरीजों के लिए भी सेनेटाइजर की व्यवस्था नही है, जिस पर विधायक पटेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए पटेल तत्काल सीएचएमओ डॉ अनिता सिंगारे से फ़ोन से चर्चा करी, डॉ सिंगारे ने बताया कि बहुत जल्दी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद बोकराटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोकराटा का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही नही बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद पाटी में बने कोरोना वायरस के कंट्रोल रूम में पहुंचकर जनपद पंचायत सीईओ अभिषेक त्रिवेदी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायत सचिवों को अपनी अपनी ग्राम पंचायत में सेनेटाइजर का छिड़काव कर गुजरात, महाराष्ट्र से आये सभी मजदूरों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए उनकी सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान सुभाष जोशी, मंडल अध्यक्ष पाटी श्रीकांत त्रिपाठी,बड़वानी मंडल अध्यक्ष कृष्णा गोले, भवती राहुल मालवीया, भागीरथ कुशवाह, हीरा यादव, ओम भावसार, संतोष पाटीदार, दिलु मालवीया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *