बड़वानी 9 अप्रैल / कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बड़वानी नगर में कोरोना वायरस से प्रभावित एक रिपोर्ट प्राप्त होने पर नगर के सुतार गली व उसके आसपास के 3 किलोमीटर के रेडियस में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र का शाम को दल बदल के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जगह-जगह लगाए गए बैरियर को देखा एवं वहां पर पदस्थ नोडल अधिकारियों से भी चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथ ही इस दौरान सड़क पर जा रहे वाहन सवारों एवं पैदल चलने वालों को रोककर आने जाने का कारण भी पूछा व हिदायत दी कि आगे से बिना किसी अत्यावश्यक कारण के बाहर ना निकले अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित बड़वानी एसडीएम को भी निर्देशित किया कि कल से नगर के कुछ स्थानों को अस्थाई जेल घोषित कर बिना कारण के घूम रहे लोगों को इसमें निरुद्ध किया जाए। और अगर फिर भी लोग ना माने तो उन्हें व्यवस्था भंग के आरोप में जेल पहुंचाने की कार्यवाही की जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे एवं वाहन देखकर भागने वालों को पुलिस भेजकर पकड़कर भी अपने समक्ष बुलवाया एवं उन्हें उठक बैठक लगवा कर आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला, थाना प्रभारी श्री राजेश यादव, तहसीलदार बड़वानी श्री राजेश पाटीदार भी थे।
