पाटी से हमारे संवाददाता श्रीकांत त्रिपाठी की रिपोर्ट

पाटी/बड़वानी- थाना पाटी अन्तर्गत ग्राम रामगढ़ में स्थित प्राचीन किले की गहरे कुए से बन्द प्लास्टिक की थैली में जिस मृतक की लाश बरामद की गई थी, जिसकी पहचान बड़वानी शहर के रानीपुरा निवासी चितरंजन उर्फ बबलु पिता गजानन्द उम्र 40 वर्ष के रुप में की जाना पाया गया था के हत्यारों को पाटी पुलिस ने घर दबोचा। थाना प्रभारी श्री संतोष सांवले ने बताया कि मृतक के परिजन की रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण संज्ञान में लिया गया। बड़वानी एसपी श्री डीआर तेनीवार व्दारा घटना स्थल का निरीक्षण कर इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफास करने हेतु एक टीम टीआई संतोष सांवले की तैयार की गई जसमें चैकी प्रभारी एनि पिंकी सिसोदिया प्रधान आरक्षक दिलीप मुवेल, अनिल दसौंधी,कृष्णा आर्य,आरक्षक सुरेश,प्रवीण,बालुसिंह तथा सेनिक कालुसिंह चालक अशोक को शामील किया गया।टीम व्दारा एडिशनल एसपी सुनिता रावत के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अन्तरसिंह जमरा के दिशा निर्देश पर सायबर शाखा बड़वानी आरक्षक योगेश, व जगजोतसिंह,अरुण मुजाल्दे के माध्यम से संदेही कमल पिता शंकर सस्ते उम्र 22 साल निवासी ग्राम मोरानी एवं विक्रम पिता नानजी नावड़े निवासी रामगढ़ को दबोचा जिनसे कड़ी पूछताछ में दोनो ने अपना जुर्म कबूल किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि मृतक चितरंजन उर्फ बबलु गांजे,शराब पीने के शेकिन नशे में नये लड़को को पैसा खर्च कर एवं नशा कराकर अपने साथ अप्राकृतिक कृत्य करवाता था। मृतक की कमल एवं विक्रम से करीब तीन साल से जान पहचान थी यह दोनो को मृतक ने अपने जाल में फांस रखा था तथा बासर-बार अपने साथ अप्राकृतिक कृत्य करवाता था, जिससे परेशान होकर आरोपियों ने उक्त घटना को अजांम दिया। दिनांक 26 मार्च 2020 को मृतक बबलु आरोपी कमल को अपनी मोटर सायकल से विक्रम के घर रामगढ़ ले रास्ते में दोनो ने शराब पी, फिर कमल विक्रम को बुलाकर हनुमान मंदिर के वहाॅं पानसेमल गेट पर बुलाकर लाया। वहां पर रात 11-12 बले तक मीनों ने बैठकर शराब पी। विक्रम ने कमल से कहा कि ये बहुत परेशान करता है इसके पास पैसा भी बहुत है आज इसका काम तमाम कर देते है। फिर कमल ने मतक के हाथ पकड़े और विक्रम ने अपने हाथों से गला दबाकर हत्या कर दी। फिर अपने घर से उक सफेद बोरा और खाट की रस्सी लाकर रामगढ़ के किले में स्थित गहरे कुए में पत्थरों सहित बांधकर चितरंजन की लाश को छुपाने की दृष्टि से फेक दिया। उसकी मोटर सायकल व मोबा. लाकर गंधावल के पास तलाब में फेक दी और एटीएम अपने पास रख लिया। बाद में लगातार एटीएम से पैसे निकालते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *