बोकराटा/ बडोली के गुजरात से प्रवासी आज बोकराटा पहुंचे उन्होंने बताया कि वह टीकमगढ़ एवं सीधी जिला निवासी है और वह गुजरात के बडोली में मजदूरी करते हैं और वह लोकडाउन के समय से वहां फंसे रहे थे उनके पास खाने-पीने का कोई सामान नहीं होने एवं प्रशासन द्वारा भी कोई मदद नहीं मिलने से वे बीते 4 दिनों से पैदल भूखे प्यासे जंगल-जंगल होते हुए आज ग्राम बोकराटा पहुंचे और उन्होंने ग्रामीण जन एवं पुलिस चौकी बोकराटा एवं ग्राम पंचायत के सामने आप बीती बताई उसके बाद ग्राम पंचायत , पुलिस चौकी , ग्रामीणजन द्वारा उन्हें चाय नाश्ता करवाया गया एवं रास्ते के लिये भी उन्हें खाने जरुरी सामान भी दिया गया फिर पाटी से मेडिकल ऑफिसर देवेंद्र वास्कले ने बोकराटा पहुंचकर उन 5 प्रवासियों की जांच की जिसमें सेर बहादुर यादव निवासी रोज़ह, उदयराज यादव निवासी टिकरी, दिनेश प्रसाद, रहीस कोल निवासी दहिमा, ये चारों जिला सीधी के हे एवं गोविन्द पाल निवासी लुहरगाँव जिला टीकमगढ़ का हे !
यह प्रवासी आज दिनांक में स्वस्थ पाए गये इसके बाद ग्राम पंचायत एवं पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा उन्हें उनके घर भेजने के लिये पिकअप वाहन से उन्हें पाटी थाने तक भेजा गया आगे की व्यवस्था वही की जाएगी सचिव मनोहरलाल धनगर पुलिस चौकी प्रभारी पिंकी सिसोदिया पटवारी रामचंद्र ब्राह्मणे आरक्षक बालूसिंह आरक्षक मोहित आरक्षक जयेश सैनिक कालू सिंह सहित ग्रामीण जन राजेश राठौड़ संतोष अलावे देवराम यादव उपसरपंच सुभाष मालविया आदि उपस्थित रहे!
