खेतिया (महेश भावसार) आज खेतिया फोटोग्राफरएसोसिएशन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री जगन वास्कले को दिया गया । ज्ञापन में बताया कि कोरोनो संक्रमण के कारण लगाए गए प्रतिबंधों का प्रत्येक फोटोग्राफर ने पालन कर मार्च से अभी तक अपने प्रतिष्ठान बन रखे । वह आगे भी शासन का सहयोग करेंगे मार्च से जून तक का महीना एक फोटोग्राफर के लिए बहुत ही अहम होता है जिसमें वह वैवाहिक कार्यक्रमों में कार्य कर अपनी आजीविका चलाता है । उसके बाद जुलाई से नवंबर तक कोई विवाह कार्यक्रम नहीं होता है, लॉक डाऊन के पश्चात कई व्यवसाय खुल जाएंगे । परंतु फोटोग्राफर विशेषकर जो वैवाहिक कार्यक्रमों पर आश्रित रहता है, वह इसे अब दिपावली के बाद ही मिल सकते है, इस त्रासदी के कारण आगामी 6 माह तक अपने परिवार का पालन पोषण करने व बच्चों की पढ़ाई की चिंता है ।
खेतिया फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मांग की है कि
फोटोग्राफर के लिए अगले 6 माह तक अपनी आजीविका चलाने के लिये आर्थिक राहत पैकेज दिया जाए। व लॉकडॉन के दौरान बन रही दुकानों का किराया माफ किया जाए । बैंक द्वारा जिन फोटोग्राफरों को लोन दिए गए हैं उनका 6 माह का ब्याज माफ कर किस्त की अवधि को आगे बढ़ाया जाए ।
