खेतिया (सुभाष सोनेस) न्यू राहत सामाजिक संस्था ने पानसेमल व खेतिया में कोरोना वारियर्स अनुविभागीय अधिकारी श्री मुजाल्दे जी, बीएमओ श्री भोजने सर, पानसेमल स्वास्थ्य कर्मचारी व खेतिया में थाना प्रभारी श्री राजेंद्र कुमार इंगले , श्री डॉक्टर ढोले जी, डॉक्टर मोदी जी, समस्त डॉक्टर गण व स्वास्थ्य कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। लगातार कोरोना जैसी महामारी का सामना कर इन योद्धाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर क्षेत्र को सुरक्षित रखा । साथ ही समय-समय पर क्षेत्र की जनता को कोरोना जैसी महामारी से बचने हेतु प्रचार प्रसार कर प्रेरित किया। ऐसे महान योद्धाओं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।

इसी तारतम्य में ईद के शुभ अवसर पर न्यू राहत फाउंडेशन द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान शाल श्रीफल से किया गया । साथ ही राहत फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि जब भी संस्था की मदद हेतु आवश्यकता हो यह संस्था हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित रहेंगी । इस कार्यक्रम का संचालन भाई अशोक शिंदे ने किया तथा आभार न्यू राहत फाउंडेशन के सदस्यो ने माना ।
