बड़वानी / जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने बड़वानी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा है। इस ज्ञापन में उन्होने राज्य प्रशासनिक सेवा के परिविक्षाधीन अधिकारी जावद एसडीएम दीपक चैहान के निलम्बन की कार्यवाही समाप्त करने का अनुरोध किया है।
कलेक्टर बड़वानी श्री अमित तोमर को मुख्यमंत्री के नाम का यह ज्ञापन जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर सुश्री जानकी यादव, एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला द्वारा सौपा गया है।
