बड़वानी /विद्युत मण्डल बड़वानी के सहायक यंत्री (शहर) से प्राप्त जानकारी अनुसार 30 मई को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक बड़वानी नगर में विभिन्न क्षेत्रो में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी। उन्होने बताया कि 11 केवी एमजी रोड़ फीडर एवं 11 केवी एक्सप्रेस फीडर पर मेंटनेंस कार्य होने से शहर के महेन्द्र टाकिज चैराहा, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कर्मचारी कालोनी, साईनाथ सी कालोनी, आफिसर्स कालोनी, टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय, वैष्णोदेवी मंदिर, माॅडल स्कूल परिसर, मौलाना आजाद मार्ग, साई मंदिर एरिया, विकास चैपाल, केन्द्रीय विद्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रो में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी।
