बड़वानी(रेवा की पुकार) शनिवार को शहर की नार्थ एवेन्यु कालोनी में एक ही परिवार के 8 लोगों की कोरोना रिपोट पाॅजीटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का क्षेत्र में निरीक्षण का दौर जारी है। रविवार की सुबह अंजड़ नाका चैराहा पर सब्जी व फल बिक्रेताओं ने माक्स नही पहन रखे थे, वही ग्राहकों के व्दारा डिस्टेंस के नियम का पालन नही किया जरा था।

नगरपालिका सीएमओ श्री कुशलसिंह डोडवे ने आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बन्धितों को माक्स लगाने के निर्देश दिये और जिन बिक्रेताओं के पास माक्स नही थे उन्हें अपने पास से माक्स उपलब्ध कराकर, माक्स को कैसे लगाना है भी बताया। सब्जी व फल क्रेताओं को डिस्टेंस बनाकर खरीदी करने की सलाह दी।
