भोपाल । Madhya Pradesh Weather Update : अरब सागर में बने ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण प्रदेश में मानसून पूर्व की गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिस्टम के कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढ़ने के संकेत मिले हैं। इससे सोमवार से प्रदेश के कई स्थानों पर अच्छी बरसात होने की संभावना है। बारिश को सिलसिला रुक-रुककर 3-4 दिन तक चलने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के मुताबिक बादल छाने और गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने के बाद अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में गिरावट होने लगी है। शनिवार को सबसे अधिक तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में उत्तर-पूर्वी राजस्थान से उत्तरी मप्र होकर छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ बना हुआ है। अरब सागर में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इन दो सिस्टम के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं।

शुक्ला के मुताबिक अरब सागर में बना चक्रवात कम दबाव का क्षेत्र बनकर सोमवार से आगे बढ़ेगा। उसके प्रभाव से 1 जून से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभाग में बरसात का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। बारिश का क्रम रुक-रुक कर 3-4 दिन तक चल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *