बड़वानी(रेवा की पुकार) पुलिस थाना बड़वानी मेें पदस्थ उप निरीक्षक श्री पंढरीनाथ भार्गव ने 41 साल देश भक्ति और जन सेवा के नाम समर्पित करते हुए अपने कर्तव्य को बहुत ही जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ निभाया है। 41 साल के सेवाकाल के बाद आज श्री भार्गव सेवानिवृत हो गये है। इस अवसर पर बड़वानी थाना प्रभारी श्री राजेश यादव एवं स्टाफ ने श्री भार्गव को मास्क, सैनिटाइजर,शाल और श्रीफल देकर तथा उनके स्वस्थ भविष्य की कामना करते हुए सादगीपूर्ण भावभीनी बिदाई दी। श्री भार्गव की कर्तव्य निष्ठा को याद किया जायेगा हाॅलाकि उनके निजी जीवन में एक बहुत बड़ा पारिवारिक संकट आया था, जिससे थोड़े से समय के लिए उनका मन बिचलित हो उठा था, लेकिन उन्होंने अपने आप को बहुत जल्दी संभाल लिया और फिर से अपने कर्तव्य को बहुत ही अच्छे से पूर्ण किया। रेवा की पुकार परिवार की और से भी श्री भार्गव का उनकी देश भक्ति और जन सेवा के लिए सादर अभिवादन् !
