बड़वानी / कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को अपने प्रभार के क्षेत्र में सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि मौसम विभाग द्वारा निसर्ग तूफान का प्रभाव इन्दौर एवं उज्जैन संभाग के जिलो में भी पड़ने की आशंका व्यक्त की है, साथ ही चेताया है कि इस दौरान
50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएँ चलेंगी। गरज व चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी रहेगी। वही भारी वर्षा की संभावना भी जतायी गई है। कहीं कहीं पर वर्षा 10 से 12 सेंटी मीटर से भी ज्यादा होने की संभावना व्यक्त की गई है।
अतः समस्त राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके मताहत कार्यरत समस्त कर्मी अपने कर्तव्य मुख्यालय पर ही रहे और आवश्यकता पड़ने पर लोगों की मदद करें ।
