बड़वानी /विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं अधिकारियों ने नवीन सर्किट हाउस पहाड़ी पर पहुंचकर सघन पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया । इस दौरान अधिकारियों ने पिछले वर्ष लगे पौधो में से जो पौधे मर गये थे उनके स्थान पर पुनः नवीन पौधे लगाये, वही पुराने पौधो के पास निदाई – गुड़ाई भी की । इस दौरान एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री जानकारी यादव, आजीविका मिशन के  योगेश तिवारी, तहसीलदार बड़वानी  राजेश पाटीदार सहित अन्य कर्मियो ने भी पौधारोपण किया ।

      तहसीलदार बड़वानी श्री पाटीदार से प्राप्त जानकारी अनुसार नवीन सर्किट हाउस की इस पहाड़ी की कठौर चट्टानो पर पिछले वर्ष 5 से 7 फुट उचाई के लगभग 5 सौ से अधिक पौधे लगाये गये थे, इसमें से लगभग 35 पौधो विभिन्न कारणो से नष्ट हो गये थे । जिनके स्थान पर पुनः नवीन पौधे लगाये गये है। उन्होने बताया कि इस पहाड़ी के सर्वाधिक कठौर स्थान पर लगाये गये इस पौध स्थल का नामकरण परिदृश्य के अनुरूप ‘‘ जीवटवन ‘‘ रखा गया है। इसके अनुरूप ही यहाॅ करंज, कचनार, अर्जुन, गुलमोहर, केसियासाईमा, सागोन, पलाश सहित अन्य वैरायटी के पौधे लगाये गये है।

      ज्ञातव्य है कि 9 हेक्टेयर की इस पहाड़ी पर शासकीय योजनाओं एवं जनसहयोग से 9 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित कर समुचित व्यवस्थाऐं पूर्ण की गई है। जिससे वर्षा चक्र को ध्यान में रखते हुये यहाॅ पर सघन पौधारोपण किया जा सके ।

दूसरी पहाड़ी पर रोपे गये 2 हजार से अधिक पलाश के बीज

      तहसीलदार बड़वानी  राजेश पाटीदार से प्राप्त जानकारी अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टरेट कार्यालय के पीछे स्थिति पहाड़ी पर 2 हजार से अधिक पलाश के बीजों का रोपण भी किया गया है। जिससे यह बीज वर्षाकाल में अंकुरित होकर पहाड़ी को हरा – भरा कर सके । उन्होने बताया कि लगभग 50 शासकीय कर्मी अपने शासकीय दायित्वों के अतिरिक्त यह कार्य स्वयं की इच्छा पर कर रहे है। यह कार्य अभी आशाग्राम की पहाड़ी एवं कलेक्टरेट के पीछे की पहाड़ी पर प्रारंभ किया गया है। इसके लिये बड़ी मात्रा में पलाश के बीजो का संग्रहण गर्मी के दौरान ही करवाया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *