बड़वानी/विश्व पर्यावरण दिवस पर शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षको ने आपसी सहयोग से पौधारोपण किया। संस्था के प्राचार्य डाॅ. पी गौतम की उपस्थिति में हुये इस कार्य में डाॅ. वंदना भारती, डाॅ. स्नेहलता मुझाल्दा (रासेयो प्रभारी), डाॅ.मनोज वानखेड़े, प्रो. रविन्द्र गंगराड़े, श्री शशांक कानूनगो, श्री सोहेल कापड़िया, श्री संदीप दसौंधी, श्री गिरीश वर्मा, सुश्री ज्योति ठाकुर, श्री अरशद खान एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी उत्साह से सहयोग दिया ।
