बड़वानी / पृथ्वी पर जीव-जगत अनमोल है, लेकिन जीवन को निरंतर बनाए रखने के लिए हमें प्रकृति का संरक्षण करना बहुत जरूरी है । और यह कार्य बिना जनसहयोग के संभव नही है। जब सभी मिलकर पौधारोपण करेंगे, तभी पौधे सीना तानकर बड़े हो पायेंगे ।
अंजड़ के सरस्वती पहाड़ी पर पौधारोपण करने के दौरान उक्त विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे श्री हेमंत जोशी ने व्यक्त किया । इस दौरान उन्होंने स्थानीय पैरालीगल वालंेटियर सर्वश्री सतीश परिहार, सरदार बघेल, सचिन पाटीदार एवं चाइल्ड लाइन की टीम के साथ पहाड़ी पर नीम, चिरोल, पीपल एवं त्रिवेणी का रोपण किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित पैरालीगल वालंेटियर से इन पौधो को सुरक्षित रखने एवं समय – समय पर पानी देने का भी आव्हान किया ।
उल्लेखनीय है कि जिला सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामेश्वर कोठे के मार्गदर्शन में डेढ सौ से अधिक पैरालीगल वालेंटियरो ने विश्व पर्यावरण दिवस से अपने – अपने कार्य क्षेत्र में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का बीड़ा उठाया है। पैरालीगल के इस प्रयास में अंजड़ नगर के समाजसेवी श्री हितेंद्र पाटीदार, पैरालीगल वालेंटियर सुश्री शैलजा पारगिर, सुश्री अमीना खान, दुर्गेश, सुश्री सुनीता चैहान, एडीआर सेंटर के अर्जुन परमार का भी सहयोग प्राप्त हुआ है।
