बड़वानी /बड़वानी के 3 कोरोना वायरस पॉजिटिव को इलाज के बाद शुक्रवार को बड़वानी के आशाग्राम में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड से छुटटी मिल गई है। इसमें बालसमुंद रहवासी प्रेमचन्द्र जायसवाल एवं गुमड़िया खुर्द के दम्पति दिनेश आर्य एवं श्रीमती सजनी आर्य सम्मिलित है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे ने बताया कि अभी तक बड़वानी में 54 लोग कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाये गये थे, इसमें से 41 लोगो को उपचार के पश्चात् अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अब 12 कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो का उपचार चल रहा है। इसमें से 9 बड़वानी में एवं 3 इन्दौर में उपचारित है। जबकि 1 व्यक्ति की इन्दौर में उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार अभी तक जिले से 1940 लोगो के सेम्पल जाॅच हेतु भेजे गये थे, इसमें से अभी तक 1499 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव एवं 54 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। वही 339 लोगो की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है।
