बड़वानी 06 जून/कल शुक्रवार देर शाम को बड़वानी जिले के 4 लोगो की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव प्राप्त हुई । पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त लोगो में 2 सेंधवा के पुरूष एवं 2 बड़वानी के पुरूष सम्मिलित है। जिनकी पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें 46 एवं 43 वर्षीय 2 पुरूष मोतीबाग सेंधवा के एवं 73 वर्षीय पुरूष नार्थ एवेंयू बड़वानी तथा 43 वर्षीय पुरूष एकता नगर बड़वानी के है। जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। इसमें से 47 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरो को जा चुके है। जबकि शेष 10 लोगो का उपचार इन्दौर एवं बड़वानी के अस्पतालो में चल रहा है। वही 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को 4 लोगो की कोरोना वायरस पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इन सभी को बड़वानी के आशाग्राम में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार प्रारंभ करवाया गया है। उन्होने बताया कि जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 58 लोगो में से 47 लोगो को उपचार के बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया है। जबकि वर्तमान में 7 कोरोना वायरस पाॅजिटिव का बड़वानी में तथा 3 कोरोना वायरस पाॅजिटिव का उपचार इन्दौर में चल रहा है।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिले वासियों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है । साथ ही सभी लोगो से आव्हान किया है कि वे सेंधवा के मोतीबाग एवं बड़वानी के एकता नगर में घोषित किये गये नये ईपी सेंटर तथा बनाये गये कंटेनमेंट एरिया एवं बफर झोन में लागू नियमो, निर्देशो का पालन अनिवार्य रूप से करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की घर – घर आ रही टीम के पदाधिकारियों के प्रश्नो का सही – सही जवाब दे। जिससे कोरोना वायरस की चेन को खण्डित किया जा सके ।
