बड़वानी / पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री डीआर तेनीवार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को फेरारी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया है जो एसपी के निर्देशों का पालन करते हुए टीआई कोतवाली राजेश यादव ने अपनी टीम के प्रधान आरक्षक अशोक एवं प्रधान आरक्षक महेंद्र की टीम बनाकर वारंटी की पता राशि के लिए भेजा जो टीम के द्वारा 6 वर्षों से माननीय न्यायालय जेएमएफसी बड़वानी के प्रकरण क्रमांक 1283/ 2014 के मामले में फरार चल रहे लोकेश पिता अमीरचंद पाटीदार उम्र 30 वर्ष निवासी दबाना जिला बड़वानी को खरगोन जिले के बालकवड़ा क्षेत्र अंतर्गत मराल फ़ैक्टरी में काम करते हुए को बड़वानी पुलिस ने दबोचा, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जहां से माननीय न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है !
