सेंधवा में गुटखा पाउच से भरा एक ट्रक पकड़ाया है। जानकारी के मुताबिक ट्रक कर्नाटक से बड़वानी जा रहा था। ग्रामीण थाना पुलिस ने ट्रक को पकड़ा और दस्तावेज की जांच की। जानकारी के मुताबिक ट्रक से सेंधवा में 60 बोरी खाली की गई इसके बाद यह माल खाली करने बड़वानी की ओर जा रहा था।
सेंधवा में अभिनव कॉलोनी से 3 बाइक हुईं चोरी
सेंधवा शहर की अभिनव कॉलोनी में शनिवार रात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी 3 मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। वहीं एक बाइक पंक्चर होने के कारण कॉलोनी में ही छोड़ कर चले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शहर के निवाली रोड स्थित अभिनव कॉलोनी में अज्ञात बदमाश शनिवार रात में आए और तीन बाइक चोरी कर ले गए। बदमाशों की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों की शिनाख्त करने में जुटी है। बदमाश अभिनव कॉलोनी निवासी हरीश मित्तल, रवि पाटिल, ओमकार लाल गुप्ता की बाइक चोरी कर ले गए हैं। वहीं कॉलोनी निवासी नेहल जैन की बाइक पंचर होने के कारण घर से थोड़ी दूर छोड़ कर चले गए।
