बड़वानी / थाना बड़वानी पुलिस ने पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी में घर के अंदर, ताश पत्तो पर जुआ खेलते हुये 03 आरोपियों को दबोचा, 05 फरार,  गिरफ्तार व्यक्तियों से 52 ताश के पत्ते व नगदी 1760 रुपये व मौके पर गिर. एवं फरार आरोपीयों के 05 मोबाईल किमती 40,000 रुपये के जप्त किये गये। थाना बड़वानी पुलिस व्दारा अवैध जुआं,सट्टा,एवं शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. तेनीवार व्दारा अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के विरुद्ध कार्यावाही के निर्देश दिये गये जिस पर थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत, एसडीओपी श्री अन्तरसिंह जमरा के । मार्गदर्शन में टी.आई.राजेश यादव ने उनि विजय रावत, सउनि आर.के लववंशी, आर. जगजोध, अंतरसिंह, सुरेन्द्र, मुकेश, गेंदालाल की टीम गठित की गई जो टीम को मुखबिर द्वारा पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी में मुकेश मण्डलोई के घर में कुछ लोगो द्वारा अवैध रुप से ताश पत्तो पर रुपये पैसो का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलने की सुचना मिलने पर उक्त टीम द्वारा पानवाड़ी मोहल्ला मुकेश मण्डलोई के घर दबिश देकर आरोपी 1. मुकेश पिता विष्णु भुरिया जाति भील उम 27 वर्ष नि. पानवाड़ी मोहल्ला, 2. सुरेश पिता धन्नालाल राठोर उम्र 25 वर्ष नि. न्यु पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी, 3. आदिल खान उर्फ प्रिंस पिता अब्दुल खान उम 28 वर्ष नि. न्यु हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, को अवैध रुप से ताश पत्तो पर रुपये पैसो का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पकड़ा व कुछ लोग भाग गये पकड़े गये आरोपीयों से 52 ताश के पत्ते व नगदी 1760 रुपये व तीन मोबाईल जप्त किये गये तथा पकड़े गये आरोपीयों से भागने वाले व्यक्तियों के संबंध में पुछताछ करने पर 1. दिनेश पिता रामलाल खेड़े नि. पानवाड़ी, 2. फरिद पिता इकबाल मिर्जा नि. कारगील चौराहा बड़वानी, 3. आरिफ पिता रफीक मंसुरी जि. पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी, 4. मुकेश।) पिता रुमसिंग मण्डलोई नि. पानवाड़ी, 5. सुनिल उर्फ चांदु पिता मुकेश भील नि. बड़गांव के होना बताये जिसमें आरोपी फरियाद मिर्जा व सुनिल उर्फ चांदु भील के मोबाईल भी मौके पर ही पड़े होने से जप्त किये गये। इस प्रकार कुल 52 तास के पत्ते व नगदी 1760 रुपये तथा 05 मोबाईल किमती 40,000 रुपये के जप्त कर गिरफ्तार एवं फरार आरोपीयों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ बड़वानी पुलिस की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *