बड़वानी/ आशाग्राम से आज 5 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। इस राहत भरी खबर पर राजपुर के 2 युवकों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आना खुश खबरी पर भारी पड़ गया। आज राजपुर के 31 वर्षिय और 24 वर्षिय 2 की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इसको मिला कर कुल पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 78 हो गया है। इसमें से अभी तक 66 लोग स्वस्थ हो चुके है जिन्हें हाॅस्पिटलों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी तक 3 की मृत्यु हो चुकी है। हाॅलाकि राहत की बात यह है कि अभी भी जिले का रिकवरी रेट 85 प्रतिशत चल रहा है।
