बड़वानी/ बड़वानी जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। वही इससे निपटने की सूचनाऐं और व्यवस्थाऐं बेपटरी होती जा रही है। जिले के जनसम्पर्क विभाग की और से आज किसी भी प्रकार की पाॅजीटिव केश मिलने की सूचना नही डाली। सिर्फ अभी वही बिना हस्ताक्षर वाली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट डाली है जिसके अवलोकन से पता चला है कि आज जिले में 4 कोरोना पाॅजीटिव केश और बड़े है। वैसे बड़वानी जिला मुख्यालय की सांईनाथ कालोनी ‘ए’ ब्लाक की सूचना तो सर्वप्रथम आपके अपने अखबार ‘रेवा की पुकार’ ने पोस्ट कर ही दी थी। पता चला है कि राजपुर में भी 3 केश पाॅजीटिव सामने आऐ है। पता नही क्यूॅ प्रशासन पाॅजीटिव केश की सूचनाऐं सामयिक ओपन नही कर रहा है, वही जनता-जनार्दन का कहाना पड़ता है कि कम से कम यह सूचनाऐं तो प्रशासन ने जारी करना चाहिए कि किस जगह कोरोना पाॅजीटिव केश सामने आया है ताकि अधिक सावधानी बरती जा सके ? खैर अब जनता और प्रशासन का जो भी अपना-अपना सोचना है? वो जाने। मिडिया तो जितनी जिम्मेदारी निभा सकता है निभा ही रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *