जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा नित रोज अपने पैर पसार रहा है। आज 7 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव प्राप्त हुई है। इसमें 4 लोग बड़वानी जिला मुख्यालय के ही है। 1 पानसेमल, 1 सनगांव और एक ग्राम झोपाली का युवक है। बड़वानी में जिन लोगों की पाॅजीटिव रिपोर्ट आई है उनमें 29 वर्षिय युवती,15 वर्षिय बालिका, 16 वर्षिय बालिका और 12 वर्षिय बालक शामिल है। बड़वानी में पाॅजीटिव लोगों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। 105 लोग उपचार के बाद ठीक हुए है तथा 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
