पानसेमल ( सतीश केवट)आज खेतिया रोड स्थित जय माता दी इंटरप्राइजेश पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का कार्यक्रम रखा गया  सर्वप्रथम पूर्व विधायक श्री दीवान सिंह पटेल व अन्य कार्यकर्ताओं ने श्री मुखर्जी के फोटो पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया व विधायक दिवानसिह पटेल जी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और बताया की देश के महान क्रांतिकारी, शिक्षाविद व भारत माता के सपूत जनसंघ के संस्थापक परम पूजनीय डॉ. श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें शत्- शत् नमन करते हैं तथा मुखर्जी देश के लिए आदर्श  और  प्रेरणास्रोत हैं  ,कार्यक्रम का संचालन कर प्रदेश सदस्य मछुआरा प्रकोष्ठ मुरलीधर साटोटे ने शिव दास पांडेजी की कविता कहीं  कि कलिकाल में भी इस भारत भूमि में नवरत्न अवतार लेते हैं कर्मभूमि में आकर अपने कर्म सुधारते हैं और परलोक सवारते हैं और संसार उद्धारते हैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसे ही अवतारी पुरुष थे देश को जानना चाहिए वह इतने लोकप्रिय थे कि इस देश में ऐसे भी नेता हुए जिनकी दौरे की जानकारी देने का समय नहीं होता था तो सड़क पर चूना से सिर्फ उनका नाम और स्थान लिख दिया जाता था फिर सभा में ऐसी भीड़ उमड़ती थी कि सभा स्थल पर तिल रखने की जगह नहीं होती थी श्यामा मुखर्जी के साथ ऐसा ही हुआ था 1953 में मुंबई की एक जनसभा में, अजजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विनोद वसावे ने भी अपनी बात में कहां की देश समाज और साहित्य के प्रति उनका योगदान पर भारतवर्ष में सदा उनको याद किया जाएगा इस दौरान मंडल अध्यक्ष सचिन चौहान युवा मोर्चा महामंत्री चंद्रकांत महाजन दिलीप साटोटे युवा नेता दिनेश चौहान गोपाल भंडारी,महेश गोले,गुमान सिंह वसावे राय सिंह किराड़े अर्जुन पटेल गोलू पटेल रामदास तरोले,लालसिह मोरे,सुनिल शिंदे, जगदीश भंडारी धनराज मोरे आदि उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *