पानसेमल(विशाल भावसार)पानसेमल जनपद के सीईओ सौरभ सिंह राठौर 1 वर्ष से चल रहा हैं स्थानांतरण का प्रकरण इंदौर हाइकोर्ट की खंडपीठ में चल रहा था , सौरभ सिंह राठौर विगत 4 वर्षों से पदस्थ थे , उनके कार्यालय में भ्रष्टाचार की हदे पार कर दी थी , अगस्त 2016 से पानसेमल जनपद सीईओ के पद पर पदस्थ होने से लेकर अभी तक के कार्यकाल में कई विवादस्पद स्थितिया बनी लेकिन राजनीतिक और प्रशासनिक सरंक्षण के कारण वे यहा निरतंर पदस्थ थे , उन पर खालवा जिला खंडवा में जनपद सीईओ के पद पर रहते हुए पुलिस थाना खालवा में भ्रष्टाचार के प्रकरण दर्ज हैं , अभियोजन की स्वीकृति नही मिलने के कारण कोर्ट में चालान पेश नही किया गया और ऊपरी जांच में इन आरोपों के बाद स्थानांतरित कर इन्हें पानसेमल में पदस्थ किया गया , लेकिन अपनी भ्रष्टाचारी कार्यशैली से इन्होंने यहा भी कमीशन खोरी चालू कर दी और यहा भी हुए कामो में इन्होंने कमीशन मांग कर कार्य देने व कार्य के भुगतान के लिए रिश्वत ली गयी और संबंधित कार्य करने वाले आवेदक द्वारा समय पर भुगतान और अगले कार्यो के लिए बढ़कर कमीशन की मांग की गई , जब प्रकरण की जांच की गई तो जांच के दौरान बयान दिए चुके हैं , लेकिन राठौर द्वारा जांच के दौरान जांच अधिकारीयो को प्रलोभन देकर मामले रफा दफा किया गया , जब इनके तबादले कि बारी आई तो इनके द्वारा हाईकोर्ट की खंडपीठ इंदौर में तबादले पर रोक की याचिका लगाई गई और जिसे खंडपीठ ने प्रकरण के रोक की याचिका को खारिज कर इनके मूल विभाग में इन्हें जाने के आदेश दिए गए , इस आदेश पर जिला कलेक्टर अमित तोमर द्वारा राठौर का तबादला इनके मूल विभाग में कार्य करने के निर्देश दिए गए एवम वी एस मुजाल्दा को सीईओ का प्रभार सौपने के निर्देश दिए गए और नए सीईओ मुजाल्दा द्वारा प्रभार लिया गया ।
