बड़वानी 09 जुलाई/ बड़वानी में गुरूवार को 2 और लोगो की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 155 हो गई है। इसमें से 116 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब 35 लोगो का उपचार इन्दौर एवं बड़वानी के अस्पताल में चल रहा है। जबकि 4 व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को आई रिपोर्ट में कृष्णा साई कालोनी बड़वानी की 38 वर्षीय महिला, हास्पिटल कम्पाउण्ड बड़वानी का 45 वर्षीय पुरूष की रिपोर्ट
बड़वानी के 1 कोरोना वायरस पॉजिटिव को उपचार के पश्चात गुरूवार को बड़वानी के आइसोलेेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई। इसमें राजपुर की सुश्री मंजुला राजा सम्मिलित है।
