खेतिया / ग्राम मोरतलाई निवासी मंगेश विनोद वाघ ने कक्षा 10वी में 83. 25% अंक प्राप्त कर शा. हाई स्कूल मलफा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व अपने गांव का नाम रोशन किया मंगेश के पिता मजदूरी करते है जितेन्द्र वाघ, माधुरी वाघ, पूनम वाघ, घनश्याम वाघ एवं शिक्षक श्री भीकन शिंदे सर ने हर्ष व्यक्त किया उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी !
