खेतिया (महेश भावसार ) राज्य शासन द्वारा प्रत्येक रविवार को किए गए लॉकडाउन का असर खेतिया शहर में देखने को मिला है संपूर्ण शहर पूर्ण लॉक डाउन है खेतिया शहर की सीमाओं पर चौकसी बढ़ी है। प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को घोषित किए गए लॉक डॉउन के तहत संपूर्ण शहर पूर्णत:लाख डाउन है शहर के सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णता बंद रहे इस दौरान नागरिकों की आवाजाही नहीं के बराबर ही रही ,वहीं महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर इक्का-दुक्का वाहन जरूर आते जाते रहे । बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर नागरिकों को सावधानी रखने ,अनावश्यक बाहर ना घूमने ,मास्क लगाने व अस्वस्थता की स्थिति में तुरंत संपर्क करने की अपील अनुविभागीय अधिकारी शेर सिंह मुजाल्दा, तहसीलदार राकेश ससत्या, नायब तहसीलदार जगन्नाथ वास्कले, नगर निरीक्षक (पुलिस) राजेंद्र इंगले, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ईस्वर महाले ने की है।
खेतिया महाराष्ट्र की सीमा से लगा है,अतः यहां प्रशासन द्वारा सीमा पर आवश्य जाँच की जारही है वही शहर में नागरिकों को भी बचाव के लिए आवश्यक सावधनी बरतने के निर्देश दिए जा रहे है।
