जुलवानिया / प्रकृति के संरक्षक और विनाशक हम ही है, यदि आज हम हमारी संस्कृति, प्रकृति और धर्म की रक्षा नहीं करेंगे तो आने वाले समय में हमारे बच्चे शुद्ध हवा ,पानी और धर्म के लिए तरसेंगे यह बात श्रीराम धर्म जागरण समिति द्वारा आयोजित नर्मदा जल एवं पौधा वितरण कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी रणछोड पटेल ने कही श्रावण मास के अवसर पर सोमवार को श्रद्धा पैदल कावड़ यात्रा समिति द्वारा स्थानीय मंडी परिसर में नर्मदा जल एवं पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया श्री पटेल ने गिलोय औषधि के बारे में विस्तार से जानकारी कार्यकर्ताओं को दी कार्यक्रम के पूर्व सभी कार्यकर्ताओं को सैनिटाइजर से हाथ धुला कर मास्क वितरण किये गए, श्रद्धा पैदल कावड़ यात्रा के संयोजक अजय यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में करोना महामारी पूरे विश्व में चल रही है जिसके चलते पिछले 12 वर्षों से निकाली जा रही कावड़ यात्रा इस वर्ष मात्र 20 सदस्यों द्वारा ही पूर्ण की जाएगी लेकिन सभी कावड़ यात्रियों की श्रद्धा को देखते हुए इस बार नर्मदा जल एवं फलदार वृक्ष के पौधे कावड़ यात्रियों को वितरित किए जा रहे हैं !

यह पौधे आप अपने खेत खलियान में लगाकर इसकी सेवा करें और नर्मदा के जल से गांव के शिवालय पर अभिषेक करें  इस दौरान अतिथि अंतरसिह पटेल ,विनय सोनी, जितेन्द्र यादव मदन बघेल को कार्यकर्ताओं द्वारा धार्मिक पुस्तक भेंट की गई.. यात्रा के प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि विगत 12 वर्षों से 400 से अधिक पैदल कावड़ यात्री जुलवानिया से ओमकारेश्वर तक पांच दिवसीय पदयात्रा करते हुए ओमकारेश्वर पहुंचते थे जहां पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाता था लेकिन इस बार यात्रा का स्वरूप छोटा करते हुए मात्र 20 समिति के सदस्य पद यात्रा करते हुए ओमकारेश्वर पहुंचेंगे अतिथियों द्वारा मंडी परिसर में फलदार पौधे लगाए गए नर्मदा अष्टक की धुन पर नर्मदा जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते हुए कार्यकर्ताओं को पौधे और नर्मदा जल का वितरण किया गया कावड़ यात्रा के सदस्यों द्वारा चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प भी लिया इस दौरान अखिलेश साहू प्रेम लाल पंवार गोलु यादव शेखर परमार शानु साहू प्रशांत जायसवाल, राहुल यादव,विजय गौरे, केवल कौशल सागर श्रीवास महेश पटेल ,विशाल जाट , गगन साहू शशिकांत साहू आशीष यादव सचिन साहू ,गोलू पटेल, आशीष बाबुल टोनी चौहान बबलू पंवार शीतल महाजन, विनोद जयसवाल, जीतू यादव,विमल वर्मा, भुरा वाडिले मौजूद थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *