देश में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। बीते 3 दिनों में ही 1 लाख नए मरीज सामने आ चुके हैं, इसके साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 लाख को पार कर गया है। हर गुजरते दिन के साथ यह घातक संक्रमण और तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अनलॉक होने के बाद अब कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन की स्थिति बनने लगी है। महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, ओडिशा, असम सहित कई राज्यों में कुछ जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है, वहीं अन्य राज्यों में भी अब स्थिति बिगड़ती दिखाई दे रही है। एमपी में रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। जिस रफ्तार से नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं उससे आशंका जताई जा रही है कि अगले दो से तीन दिनों में देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख पार कर जाएगी।

बिहार में पूर्ण लॉकडाउन होगा लागू

बिहार में एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। मंगलवार को सरकार ने आला अधिकारियों की बैठक बुलाई थी इसमें लॉकडाउन पर फैसला हुआ है। नीतीश सरकार ने राज्य में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। जून महीने में एक दिन में पॉजिटिव केस मिलने की रफ्तार दो से ढाई सौ थी वहीं जुलाई में अब 11 सौ से 12 सौ मामले मिलने लगे हैं। मुख्यसचिव के निर्देश के बाद पहले भागलपुर और उसके बाद 10 जुलाई से पटना में आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया। अगले ही दिन करीब 15 जिलों में आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया। अब सरकार ने लॉकडाउन को लेकर कठोर कदम उठाने का फैसला किया है।

मध्यप्रदेश में बिगड़ रहे हालात

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के खतरे को देखते हुए सरकार ने 31 जुलाई तक हर रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर अब स्थानीय प्रशासन भी शहरों और जिलों को लॉकडाउन करने की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। ग्वालियर में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सदस्यों द्वारा शहर में 7 से 10 दिन के टोटल लॉकडाउन को लेकर सहमति बनने की बात सामने आ रही है, वहीं शिवपुरी कलेक्टर ने शहर को 19 जुलाई तक लॉकडाउन करने का आदेश दिया है।

10 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बीते 1 महीने में काफी तेजी से बढ़ गई है। इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिरी एक लाख नए मरीज सिर्फ 3 दिनों में सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 लाख 6 हजार को पार कर चुका है। जिस रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे लगता है कि अगले तीन दिनों में देश में 10 लाख कोरोना मरीज हो जाएंगे।

अब तक किसी भी देश कोरोना को पूरी तरह ठीक कर सके ऐसी कोई दवाई या वैक्सीन इजाद नहीं कर सका है। ऐसे में पूरी दुनिया की निगाह इस वक्त सिर्फ कोरोना के बचाव पर और जल्द वैक्सीन आने पर टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *