बड़वानी 15 जुलाई / कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को केन्द्रीय जेल बड़वानी का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने जेल में नये आमद होने वाले बंदियो को कोरोना वायरस परीक्षण हेतु बनाये गये आइसोलेशन वार्ड, जेल में बन रहे नवीन पुरूष एवं महिला सेल तथा वाच टावर निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उनके साथ जेल अधीक्षक श्री डीएस अलावा भी मौके पर उपस्थित थे ।
कलेक्टर ने जेल निरीक्षण के दौरान बंदियों से भी चर्चाकर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर जेल में संचालित चिकित्सा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने जेल परिसर के अंदर निर्माणाधीन वाच टावर का भी कार्य को देखा एवं निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों को इस टावर के निर्माण कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कलेक्टर ने जेल परिसर में बन रहे नवीन पुरूष एवं महिला सेल का भी निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की ।
