पानसेमल (सतीश केवट) नगर में पुलिस थाना पानसेमल पर नगर ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें विशेष रूप से बड़वानी से आए नगर ग्राम सुरक्षा समिति के श्रीनरसिंह  माली जिला संयोजक ने यह बताया कि आजकल नगर में बढ़ती हुई वारदातो से नगर में रोष का माहौल है इसी परिस्थितियों को सुधारने के लिए नगर में  सक्रिय समितियों का गठन किया जाना चाहिए बैठक में आसपास के ग्रामीण सदस्यों  को बुलाया गया माली जी द्वारा कोरोना से बचाव एवं बढ़ती हुई वारदातो को लेकर चर्चा की गई बैठक में थाना प्रभारी छगनसिंह बघेल द्वारा बताया गया कि नगर में निगरानी समिति गठन होने से चोरी की वारदातो में कमी आएगी एवं पुलिस विभाग की बड़ी सहायता हो जाएगी इन्ही के संबंध में आज पुलिस थाना पानसेमल पर नगर के सक्रिय और अन्य युवाओं व वरिष्ठ लोगो की बैठक ली गयी जिसमे नगर में बढ़ रही घरों में चोरी और मोटरसाइकिल चोरी से भय के माहौल को पूर्ववत करने और नई वारदातों के अंकुश लगाने संबंधी चर्चा की गई , नगर के युवाओं से अपने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्ती करने और पुलिस प्रशासन से सतत संपर्क में रहने की बात कही गयी ।

इस बैठक में नगर के युवाओं और वरिष्ठ लोगों में देवानंद खैरे , महेंद्र सोनवणे , अनिल निकुम , गिरीश पाटिल , हरि जाधव , किशन माली , रोहित शर्मा, किशन जगताप,योगेश जगतापऔर अन्य सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे , संयोजक द्वारा  रविवार को मंडी प्रांगण में बैठक बुलाई गई जिसमें सदस्यों को उनके दायित्व देकर पदभार दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *